Noida Greater Noida Expressway and Bhenghel Elevated Road: नोएडा प्राधिकरण लोगों के नोएडा ग्रेटर नोएडा आने जाने को सुगम बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। जल्दी ये वाला रास्ता शुरू होने से ग्रेटर नोएडा जाना बेहद किफायती हो जाएगा। उसके अलावा एक्सप्रेस वे के कुछ सेक्टर भी इस रास्ते से जाने पर छोटे हो जाएंगे। इस रास्ते के बंद होने से एक्सप्रेस वे पर वाहनों का अधिक दबाव भी कम हो जाएगा। दरअसल नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 41 आगाहपुर गांव से लेकर सेक्टर 82 गंदे नाले तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कर चुका है। जय हिन्द जनाब को प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि एलिवेटेड बनकर तैयार हो चुका है। कहीं कहीं छोटा मोटा काम बचा है उसको भी पूरा किया जा रहा है। प्राधिकरण की प्लानिंग है कि इसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराया जाए। जैसे ही मुख्यमंत्री का समय मिलेगा तुरंत इसका उद्घाटन करा दिया जाएगा।
एक्सप्रेस वे से छोटा रहेगा रास्ता
कुछ लोग नोएडा के सेक्टर 12, 18, और सेक्टर 10 आदि से ग्रेनो जाते है। उसके अलावा सेक्टर 74, 75 आदि से ग्रेटर नोएडा जाते हैं। इसके बन जाने से उन्हें एक्सप्रेस वे जाने की जरूरत नहीं बल्कि एलिवेटेड से ही या उसके नीचे से जाएंगे तो उन्हें रास्ता छोटा भी पड़ेगा और ईंधन की भी बचत होगी।
कई निर्धारित समय सीमा पार कर चुका है निर्माण कार्य
बता दें कि कई बार एलिवेटेड निर्माण करने की समय सीमा निर्धारित की गई, लेकिन निर्माण करने वाली कंपनी समय पर काम पूरा नहीं कर पाई। प्राधिकरण अफसरों ने एकजुट होकर निर्माण कार्य पर फोकस किया अब एलिवेटेड बनकर तैयार हो चुका है।
यह भी पढ़ें: ईरान के सर्वोच्च नेता ने दिया बड़ा बयान:क्यों बोले अमेरिका के चेहरे पर “कड़ा तमाचा”