नोएडा और आसपास से करते थे बाइक चोरी, दूसरे जिले में एक बाइक 5 हजार की…

Noida News: थाना सेक्टर-113 पुलिस व सर्विलांस टीम नोएडा द्वारा मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 अभियुक्त गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे एवं निशादेही से चोरी की 19 मोटरसाइकिल व 02 स्कूटी बरामद की है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद बोले

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस व सर्विलांस टीम नोएडा द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 अभियुक्त 1. मोहित सिंह पुत्र राम सिंह 2. ओमवीर कुमार पुत्र राजू वर्मा 3. आकाश सिंह पुत्र मनमोहन सिंह 4. रोहित कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार और 5. आनंद कुमार पुत्र परमेसी दयाल को पर्थला डूब क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी की 19 मोटरसाइकिल व 02 स्कूटी बरामद की गयी है।

पुलिस पूछताछ में पता चला

पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों द्वारा दो-पहिया वाहन जो एक-दो साल पुराने हो जाते है उनका लॉक आसानी से चाबियों से खोल लेते थे यदि लॉक नही खुलता है तो लॉक को तोड़ देते थे। चोरी करने के बाद वाहनों को एकत्रित करने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रख देते थे फिर कुछ दिन बाद एकत्रित वाहनों को चलाकर अथवा बसों पर लदवाकर हमीरपुर, महोबा, राठ आदि स्थानों में ले जाकर बेच देते थे। डीसीपी यमुना प्रसाद से घोषणा की कि जिस टीम ने इस गैंग को पकड़ा है उसे इनाम में 25 हजार दिये जाएंगे।

 

यह भी पढ़े : नोएडा-दिल्ली वाले रहे सावधान! अगले घंटे आने वाली है आंधी और बारिश

यहां से शेयर करें