Noida News: थाना फेस-2 पुलिस ने मात्र 6 घण्टे के अंदर गुमशुदा बच्ची को सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया।
थाना फेस दो के थाना प्रभारी विद्यांचल तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्ची उम्र करीब 7 वर्ष अपने घर से बिना बताये खेलने के लिये चली गयी थी, जो खो गयी है तथा बच्ची के बारे में तलाश करने पर भी कुछ पता नही चल रहा है। उक्त सूचना पर गुमशुदा बच्ची की तुरंत तलाश हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए स्थानीय लोगो से पूछताछ कर जानकारी एकत्र की गई। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए मात्र 6 घंटे के अन्दर गुमशुदा बच्ची को सकुशल तलाश कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्ची के माता-पिता द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए प्रंशासा की गयी।
Noida News: गांजा तस्कर गिरफ्तार, चार किलो 200 ग्राम गांजा बरामद