meerut news उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने सर्किट हाउस व सदर तहसील में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला संबंधी मामलों का त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जनसुनवाई में पुलिस विभाग से संबंधित 15 मामलों की सुनवाई की गई।
डॉ. भराला ने कहा कि महिला उत्पीड़न से जुड़ी घटनाओं में पुलिस को तत्काल संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को खुलकर अपनी बात रखने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि सरकार हर स्तर पर महिलाओं के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान जिन अधिकारी-कर्मचारियों की अनुपस्थिति रही, उनके खिलाफ कार्रवाई के संकेत देते हुए डॉ. भराला ने कहा कि उनकी सूची बनाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को भेजा जाएगा। इसके पश्चात डॉ. भराला ने थाना जानी का निरीक्षण भी किया और महिला हेल्प डेस्क तथा अन्य सुविधाओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कटारिया, बीएसए श्रीमती आशा चौधरी, एडीआईओएस डॉ. पारूल वर्मा, सीओ सौम्या अस्थाना, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की खुशबू शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई
