Sports Competitions: लखीमपुर खीरी। सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अनूप टिर्की के मार्गदर्शन में हुआ। स्कूल की हेड मिस्ट्रेस सिस्टर सीना रोज ने मशाल जलाया और फीता काट कर शुभारंभ किया। हेड ब्वॉय कुशाग्र सक्सेना के द्वारा स्पोर्ट्स प्रतिज्ञा पढ़ी गई। कुशाग्र सक्सेना और सभी हाउस कैप्टन जिसमे जॉन्स हाउस के कैप्टन कृष्ना जलोटा, जेम्स हाउस के कैप्टन कृष्णा मिश्रा, पीटर हाउस के कैप्टन अमित वर्मा और पॉल्स हाउस के कैप्टन तन्मय पटेल सहित स्पोर्ट्स कैप्टन संस्कार शुक्ला, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन तान्या पांडे के द्वारा मशाल दौड़ लगाई गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ऋतु साहनी ने किया। प्रतियोगिता दौरान स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं समेत छात्र छात्राओं ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पहले दिन ट्राईसाइकिल रेस, फ्रॉग रेस, म्यूजिकल चेयर, लेमन स्पून रेस, पिक एन पुट बॉल, सेक रेस, 100 मीटर रेस, खो खो, कबड्डी लीग जैसी प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ। जिसमें नर्सरी केजी से लगाकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
Sports Competitions:
जिसमें ट्राईसाइकिल रेस में नर्सरी ए से तेजस बाजपेई, छात्राओं में नर्सरी बी से आव्या विजेता रहे। फ्रोग रेस में छात्रों में एलकेजी से साध्वी कुमार और छात्राओं में एलकेजी से महम अंसारी विजेता रहे। म्यूजिकल चेयर में छात्रों में यूकेजी बी से शिवांश बाजपेई और छात्राओं मे यूकेजी ए से सिद्धि मिश्रा विजेता रहे। लेमन स्पून रेस में छात्रों में यूकेजी बी से अरहम अली और छात्राओं मे यूकेजी बी से आरोही गुप्ता विजेता हैं। पिक एंड पुट द बॉल में छात्रों में 1 बी से अनिक शम्स और छात्राओं में 1 बी से अनबिया विजेता रहे। सैक रेस में छात्रों में 2 बी से अथर्व वर्मा और छात्राओं में 2 बी से प्रतिष्ठा सूरी विजेता रहे। 100 मीटर रेस प्राइमरी में छात्रों में 5 बी से आकर्ष और छात्राओं में 5 बी से अनाया पटेल विजेता रहे। फ्रॉग रेस में छात्रों में 5 ए से आयुष सिंह, छात्राओं में 4 सी से करिश्मा त्रिवेदी विजेता रहे। 100 मीटर रेस जूनियर में छात्रों में 8 बी से आकर्ष शुक्ला, 6 बी से काव्या सिंघल विजेता रहे। 100 मीटर रेस सीनियर वर्ग में छात्रों में 12 ए से संस्कार शुक्ला छात्राओं में 9 बी से एंजेल गुप्ता विजेता रहे।
Sports Competitions: