Noida News : भाजपा नोएडा महानगर के जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने बताया कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर 25 जून आपातकाल दिवस पर संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम नोएडा के सरस्वती शिशु मंदिर, सेक्टर 12 में आयोजित होगा। कार्यक्रम की शुरूआत शाम 6:00 बजे प्रेस वार्ता से की जाएगी। इसके पश्चात आपातकाल दिवस पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की तैयारी के संदर्भ में भाजपा नोएडा महानगर के जिला अध्यक्ष महेश चौहान की अध्यक्षता में सेक्टर 116 स्थित भाजपा कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपातकाल दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा अमित त्यागी, उपाध्यक्ष महेश अवाना, गिरीश कोटनाला, भूपेश चौधरी, मनोज चौहान, एसपी चमोली, राहुल शर्मा, चमन अवाना, अर्पित गोयल, ओमवीर अवाना, ठाकुर उज्जवल सिंह, राजकुमार झा, अतुल त्यागी, रामकिशन यादव, प्रदीप कुमार सहित कार्यक्रम के संयोजक एवं सह-संयोजकगण उपस्थित रहे।
Noida News: आपातकाल दिवस पर होगा गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा रहेंगे कार्यक्रम के मुख्यअतिथि
