Noida Police Busted Loot Gnag: सेंट्रल नोएडा जोन की थाना बिसरख पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लोहा लूटकांड का खुलासा कर दिया है। इस लूट का जब खुलासा हुआ तो कुछ देर तो पुलिस अफसर भी यकीन नही कर पाए की गैंग की मास्टर माइंड महिला है। पुलिस ने इस मामले में लूट में शामिल गिरोह के सात पुरुष और दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो किशोर आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, लगभग 5 टन लोहा, दो स्कॉर्पियो कारें, एक ट्रक, लूट के माल की बिक्री से प्राप्त 70,000 नगद तथा एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।
डीसीपी का दावा
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिसमें 5 लाख से अधिक कीमत का लोहे का सामान लदा था, की लूट की गई थी। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने स्थानीय सूचना, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों तक पहुंच बनाई। जांच के आधार पर पुलिस ने रोजा जलालपुर क्षेत्र से गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में तनु शर्मा, सिमरन, सोम सिंह उर्फ सोनू, पंकज गुप्ता, मुकेश, हैप्पी, लक्की, अरुण, अंशू शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि लूट की मास्टरमाइंड तनु शर्मा है, जो अपने दिवंगत पिता का धर्मकांटा संचालित करती थी। वहीं, अन्य आरोपी ट्रक चालक, ट्रांसपोर्टर और स्थानीय जान-पहचान के लोग हैं। सभी ने मिलकर करीब 10 दिन पहले इस वारदात की योजना बनाई थी। 11 जून को लोहा ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को स्कॉर्पियो से रोककर चालक को अगवा कर लिया गया और ट्रॉली को ट्रक में लादकर फरार हो गए। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और संभावित अन्य वारदातों की भी जांच कर रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।