Greater Noida । करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि ग्रेटर नोएडा शहर दिन प्रतिदिन बस्ता हुआ बढ़ता हुआ जा रहा है। लेकिन शहर के सीवरेज ट्रीटमेंट की व्यवस्था सही रूप में नहीं हो पाने के कारण शहर के नालों में गर्मी के इस मौसम के दौरान गंदगी होने की वजह से बदबू एवं मीथेन जैसी भयंकर गैस निकलने से शहर के लोगों का जीवन दुश्वार हो रहा है। समस्या के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन की कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसडीएम जितेंद्र गौतम को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।
दूषित हो चुकी कासना नहर
प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों का सीवरेज नालों के माध्यम से कासना नहर में जाकर गिरता है। सीवरेज ट्रीटमेंट के बिना इन नालों को नहर में डालने की वजह से कासना नहर पूर्णतया दूषित हो चुकी है अब से 20 वर्ष पहले इस नहर का पानी बिल्कुल साफ एवं स्वच्छ था। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि शहर का सीवरेज नाले के माध्यम से नहर हिंडन नदी में और हिंडन नदी, यमुना नदी में जाकर गिरती है। आज नहर हिंडन नदी एवं यमुना नदी भी बिल्कुल प्रदूषित हो गई हैं उनके आसपास बसने वाले गांव एवं सोसायटी के लोगों को सांस लेने में भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, योगेश भाटी, सतवीर टाइगर, रिंकु भाटी, बॉबी गुर्जर, अमन, दिनेश नागर आदि लोग मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें: Cinema Hall: “थिएटर हो या ओटीटी, जून-जुलाई में फिल्में देंगी मनोरंजन की बौछार”