अहमदाबाद प्लेन क्रैश का सच आया सामने, टेकऑफ होते ही गायब हुईं पावर…

अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश का सच सामने आने लगा है। अब तक की जांच में कई चैकाने वाले तथ्य सामने आ चुके है। जांच में जुटे अफसरों की नजर 5 साल पहले हुई एक दुर्घटना पर भी है। इस दुर्घटना में एयरबेस ए321 के उड़ान भरने के बाद दोनों इंजन खराब हो गए थे और इस कारण इस विमान को वापस लौटना पड़ा था। यह विमान टेक ऑफ करने के 11 मिनट के भीतर ही गैटविक वापस लौट आया था।

 

Ahmedabad plane crash

2020 में हुई इस दुर्घटना की जांच UK Air Accident Investigation Branch (AIIB) ने की थी। AIIB अहमदाबाद विमान हादसे की भी जांच कर रही है।
2020 के विमान हादसे में इंजन के फेल होने के पीछे की वजह फ्यूल सिस्टम में गड़बड़ी होना था जबकि अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर की जा रही जांच में यह सामने आया है कि प्लेन में पावर फेल्योर था या बिजली की कोई गड़बड़ी हुई थी। ऐसा क्यो हुआ फिलहाल पता नही चल पाया है।
ऐसे हुआ था हादसा
बता दें कि अहमदाबाद में यह विमान हादसा मेघानी नगर इलाके में हुआ था। विमान टेक ऑफ करने के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया था। चूंकि कई शव बुरी तरह जल गए थे और उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी, इसलिए हादसे के बाद पीड़ितों का डीएनए टेस्ट भी कराया गया। विमान में सवार 242 यात्रियों में से सिर्फ एक शख्स ही जिंदा बचा पाया था। द इंडियन एक्सप्रेस ने दावा किया है कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि टेक ऑफ करने के कुछ ही सेकेंड के भीतर ही प्लेन के मेन इलेक्ट्रिक सिस्टम में बिजली चली गई थी। मौके से मिले तमाम साक्ष्य, विमान का मलबा और टेक ऑफ की दुर्घटना के वीडियो से इस बात का साफ पता चलता है कि बिजली में कुछ गड़बड़ी हुई थी और ऐसा किस वजह से हुआ इसका पता ब्लैक बॉक्स का डाटा हासिल होने के बाद चलेगा।

 

 

यह भी पढ़ें: लूट का खुलासाः मास्टर माइंड निकली ये महिला, चलाती थी पूरा गैंग

यहां से शेयर करें