meerut news नैनीताल के सात ताल में 25वें आॅल इंडिया जेके फिनर क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन किया गया। वाईएमसीए सात ताल में आयोजित टूनार्मेंट मेंं ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने आरएमसीए फरीदाबाद की टीम को हराकर टूनार्मेंट में बढ़त बनाई।
रविवार को खेले गए मैच में बारिश के कारण ओवर में कटौती की गई। 20 ओवर के स्थान पर 7 ओवर का मैच कराया गया। इसमें आरएमसीए फरीदाबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात ओवर में 6 विकेट खोकर 54 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 6.3 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर टूनार्मेंट में बढ़त बनाई। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम में देव, आयुष, कृष्णा, दीपांशु, हमजा, दक्ष, कार्तिक, सागर, दिशांत, शौर्य, दक्ष, अक्ष्य, पार्थ रहे। वहीं मेरठ से गई दूसरी टीम जीटीबी क्रिकेट एकेडमी में सौहार्थ, आहद, देवांश, साहिल, अली, वैभव, कबीर, उमंग, कार्तिक, अरहान, आदित्य, हिमांशु, रिहान, रोनित आदि रहे। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि सोमवार को टूनार्मेंट का अगला मैच खेला जाएगा।
नैनीताल में आयोजित क्रिकेट टूनार्मेंट में ऋषभ की टीम ने बनाई बढ़त
