Rakhi-Adil Marriage : राखी सावंत ने आदिल के साथ किया निकाह

 

Rakhi-Adil Marriage :राखी सावंत चर्चाओं में रहने के लिए हट कर ही कार्य करती है। इस बार खुद ही आदिल से निकाह कर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें वायरल की है। पहले वो फूट-फूटकर रोते हुए कह रही थीं कि आदिल ने उनसे शादी की है और अब वो इस शादी से इनकार कर रहे हैं। राखी ने कहा कि उन्होंने शादी के लिए नाम तक बदल लिया है और आदिल इस शादी को मानने से भी मना कर रहे हैं। अब आदिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके माना है कि राखी सावंत के साथ उनका निकाह हुआ है।

यह भी पढ़े: Supreme Court कॉलेजियम में केन्द्र सरकार के प्रतिनिधियों शामिल करें

 

Rakhi-Adil Marriage :आदिल ने भी राखी सावंत के साथ निकाह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- फाइनली एक अनाउंसमेंट मैंने ये कभी नहीं कहा कि मैंने तुमसे शादी नहीं की है राखी। बस कुछ चीजें सुधारनी करनी थी इसलिए शांत था। हैप्पी मैरिड लाइफ टू अस राखी। राखी सावंत ने अचानक आदिल खान दुर्रानी के साथ अपनी शादी का खुलासा किया और शादी की तस्वीरें, वीडियो और सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसने भी यह खबर सुनी वो दंग रह गया, राखी ने बताया कि उन्होंने शादी के लिए इस्लाम भी कुबूल किया और नाम भी राखी सावंत फातिमा रख लिया है। मगर फिर ऐसी खबरें आईं कि आदिल ने इस शादी से इनकार किया है। जिसके बाद राखी सावंत के कई वीडियो सामने आए थे जिसमें वो रोती हुई नजर आ रही थीं। आखिरकार आदिल ने भी शादी को मान लिया है। राखी भी काफी खुश नजर आ रही है।

यहां से शेयर करें