न्यू नोएडा के विकास की रफ्तार को तेज करेगा प्राधिकरण

New Noida Development Process: दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इंवेस्ट रीजन (न्यू नोएडा) के विकास के लिए अब प्राधिकरण की ओर से हर जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम दादरी से लेकर खुर्जा तक प्रस्तावित न्यू नोएडा के प्लान को अमलीजामा पहना रहे हैं। यही कारण है कि अब सीईओ की ओर से प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास का पत्र लिख कर कुछ मांग की गई है। ताकि इस क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके।

प्राधिकरण ने मांगी तहसीलदार और लेखपाल
न्यू नोएडा के डेवलपमेंट के लिए अब नोएडा प्राधिकरण हर जरूरी कदम उठा रहा है। जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया के लिए प्राधिकरण के सीईओ की ओर से पत्र लिख कर डिमांड की गई। प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर से कहा गया है कि न्यू नोएडा के लिए एडीएम, तहसीलदार और चार लेखपाल दिए जाए। ताकि मौके पर जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर लैंड बैंक तैयार किया जा सके। नोएडा प्राधिकरण में पहले से ही भू विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी है। सीईओ के मुताबिक अधिकारी और कर्मचारी शासन स्तर से मिलने के बाद आप में अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

 

यह भी पढ़े : Noida: एडिशनल डीसीपी ने थाना सेक्टर 58 का किया निरीक्षण, मिली कुछ खामियां

यहां से शेयर करें