Jasrana news : एग्री स्टेक क्राप सर्वे का कार्य सौंपे जाने से नाराज पंचायत सहायकों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कार्य नहीं करने की बात कही। कहा कि पहले से ही कई कार्याें को कर रहे हैं। वीरवार को पंचायत सहायक ब्लाक कार्यालय पहुंचे। जहां बीडीओ राकेश त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। जहां उन्होंने कहा कि नियुक्ति के समय सचिवालय पर रहकर कार्य करने को कहा गया था। लेकिन धीरे-धीरे उनके कार्यक्षेत्र में बढोतरी की जा रही है। अब उन्हें एग्री स्टेक क्राप सर्वे का तहसील जसराना द्वारा दिया गया है। जिसमें लेखपाल के साथ खेतों एवं गांव-गांव जाकर सर्वे कार्य करना है। पंचायत सहायकों ने कार्य करने से मना कर दिया। कहा कि यह संभव नहीं है। पूर्व में आयुष्मान योजना का कार्य करते समय कई परेशानियों का सामना करना पडा था। ज्ञापन देने वालों में ज्योति, विजय प्रकाश, लक्ष्मी, मुस्कान, अजीत कुमार, स्वदेश, आरती, रजनी, मनमोहन सिंह, विकेश कुमार, वसुंधरा, विजय यादव आदि लोग मौजूद रहे।