Nuh:  नूंह ब्लाक चैयरमैन चुनाव में भाजपा की हार 
1 min read

Nuh: नूंह ब्लाक चैयरमैन चुनाव में भाजपा की हार 

Nuh: दो बार ब्लाक चैयरमैन का चुनाव स्थागित करने के बावजूद नूंह में भाजपा को हार का सामना करना पडा और कांग्रेस विधायक के नूंह विधायक  आफताब अहमद  समर्थित उम्मीदवार राहिला बानो ने जीत दर्ज की। तीस सदस्य में से उन्हें 16 सदस्यों का समर्थन मिला जबकि भाजपा उम्मीदवार को 14 वोट मिले। जीत दर्ज करने के पश्चात चैयरमैन राहिला बानो 16 सदस्यों के साथ जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर चौधरी आफताब अहमद से मिलने पहुंची और शुभकामनाएं ली।
नूंह विधायक आफताब अहमद ने चैयरमैन राहिला बानो और सभी सदस्यों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि भाजपा जजपा सरकार और प्रशासन के अधिकारियों के विपरीत रवैये के बावजूद भी भाजपा उम्मीदवार की हार ये साबित करती है कि लोकतंत्र को इतनी आसानी से रौंदा नहीं जा सकता है। राहिला बानो चैयरमैन के वोटर सदस्यों ने साबित किया है कि राजनीति में लालच व दबाव को दरकिनार करके लोकतांत्रिक तरीके से अपने मन पसंद उम्मीदवार को वोट देकर एक सच्चे जनप्रतिनीधी की जिम्मेदारी निभाई है।
Nuh:  बता दें नूंह ब्लाक के चैयरमैन चुनाव को दो बार प्रशासन ने स्थागित किया और एक बार तो तारीख देने के बावजूद ब्लॉक समिति सदस्य राहिला बानो सालाहेडी पक्ष के 18 सदस्य जिला सचिवालय पहुंचे लेकिन खबर मिली की एसडीएम अश्वनी कुमार अचानक बीमार हो गये है। हालाकि अब चुनाव के दिन राहिला बानो को 18 की जगह 16 सदस्यों का समर्थन मिला।
 उस दौरान विधायक आफताब अहमद खुलकर प्रदेश सरकार के इस रवैये के खिलाफ बोले और आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा जजपा सरकार अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करके लोकतंत्र का गला घोट रही है। ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया जब सरकार पंचायत, ब्लाक, नगर-निगम, निकाय चुनावों में अपने लोगों को बनाने के लिए लोकतंत्र व संविधान के विपरीत कार्य कर रही है।
विधायक आफताब अहमद ने सरकार को चेताते हुए कहा था कि वो लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे और सरकार के गलत रवैए को सफल नहीं होने देंगे।
आफताब अहमद ने कल पत्रकारों से कहा कि ये ना केवल कांग्रेस की जीत है बल्कि लोकतंत्र के हर पैरोकार की जीत है और चैयरमैन और उनकी टीम खंड के विकास के लिए काम करेगी जहां उन्ह
 मार्गदर्शन और सहयोग की जरूरत होगी उनका सहयोग सदैव साथ रहेगा।  विधायक आफताब अहमद ने कहा कि अब चैयरमैन की टीम जीत को भूलकर पूरे खंड का एक समान विकास करे और विपक्ष के सदस्यों को भी साथ लेकर चलें।
इस दौरान विधायक आफताब अहमद ने पीसीसी सदस्य महताब अहमद का विशेष योगदान के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी निगरानी में इस चैयरमैन चुनाव की तैयारियां रही और उनके उल्लेखनीय योगदान के कारण ब्लाक में कांग्रेस का चैयरमैन बना है, पार्टी के लिए वो अच्छी मेहनत लगातार कर रहे हैं। इसके साथ साथ जिला कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी इस जीत के लिए मुबारकबाद के पात्र हैं, उन्होंने भी काफी मेहनत की है। आफताब अहमद ने बताया की 15 साल से ब्लाक में कांग्रेस का चैयरमैन है, स्वयं विधायक ब्लाक चैयरमैन के साथ मिलकर खंड के विकास के लिए पहले की तरह काम करते रहेंगे।
वहीं चैयरमैन राहिला बानो पत्नी आमिल जुम्मा सालाहेडी ने विधायक आफताब अहमद का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका सहयोग व मार्गदर्शन सराहनीय रहा और  उनके नेतृत्व में मिलकर खंड के विकास के लिए काम किया जाएगा।
यहां से शेयर करें