Noida : बटन दबाते ही मिलेगा पुलिस का रिस्पांस
1 min read

Noida : बटन दबाते ही मिलेगा पुलिस का रिस्पांस

noida: नोएडा में महिलाओं की सुरक्षा को ओर मजबूत करने के लिए पुलिस ने अहम कदम उठाए है। अब फोन सहायता केन्द्र में लगे या न लगे लेकिन एक बटन दबाते ही पुलिस रिस्पांस मिल जाएंगा। कभी कभी पुलिस का फोन न लगने की समस्या का नोएडा प्राधिकरण ने हल काफी हद तक निकाल लिया है। नोएडा प्राधिकरण ने शहर के 76 लोकेशन पर एसओएस इमरजेंसी बॉक्स लगाएं हैं। इन बॉक्स के जरिए कोई भी किसी भी वक्त किसी भी समस्या में जल्द से जल्द मदद पा सकता है।

’इस तरह करता है ’

यह भी पढे: Noida Police की 1 दिन की सैलरी लौटएंगी युवती की जिंदगी

नोएडा की 76 लोकेशन पर इन बॉक्स को ट्रैफिक लाइट की पोल में लगाया गया है। अगर किसी को सड़क पर किसी भी तरह की मदद चाहिए। जैसे किसी का एक्सीडेंट हो जाए, किसी की तबीयत खराब हो जाए या अचानक किसी की गाड़ी चोरी हो जाए तो वो उसी वक्त बॉक्स में बने हेल्प बटन दबाकर मदद प्राप्त की जा सकती है। जैसे ही हेल्प के बटन को कोई दबाएगा तो वो सीधे कमांड कंट्रोल रूम में बैठे ऑपरेटर से कनेक्ट हो जाएगा। बॉक्स के स्पीकर से पीड़ित ऑपरेटर से बात कर पाएगा। ऑपरेटर पीड़ित से पूछते हैं कि उन्हें किस तरह की मदद चाहिए। पीड़ित की बात सुनकर कमांड कंट्रोल रूम का ऑपरेटर सीधे उस इलाके में तैनात पुलिस वाले को फोन करता है। और इस तरह पीड़ित तक मदद पहुंच जाती है।

डीसीपी ट्रैफिक(DCP Traffic Noida)  गणेश प्रसाद साहा ने बताया की अभी योजना को ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, इसलिए भी लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है। जैसे-जैसे लोग इसका इस्तेमाल करेंगे, माउथ टू माउथ पब्लिसिटी करेंगे, इसका इस्तेमाल बढ़ जाएगा। ये खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहद कारगर है। एक आध जगह कुछ कमियों के बारे में पता चला है उसे ठीक करवाया जा रहा है। साथ ही बताया कि इसका पॉजिटिव रिस्पॉस मिल रहा है और लोगों को इसके जरिए मदद भी की जा रही है।

यहां से शेयर करें