Noida Police की 1 दिन की सैलरी लौटएंगी युवती की जिंदगी
1 min read

Noida Police की 1 दिन की सैलरी लौटएंगी युवती की जिंदगी

Noida Police: नए साल के दिन बीटां-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात वाहन ने तीन युवतियों को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वीटी नामक इस युवती का इलाज ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में किया जा रहा है। इलाज में लगातार भारी भरकम रुपए खर्च हो रहे हैं। ऐसे में युवती के सहपाठियों ने चंदा करके रुपए इकट्ठे किए, लेकिन वह भी कम पड़ गए। अब गौतमबुध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इंसानियत की मिशाल पेश करते हुए पुलिसकर्मियों के 1 दिन की सैलरी इस युवती के इलाज में देने के लिए ऐलान कर दिया। डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी 1 दिन का वेतन युवती के इलाज के लिए दे रहे हैं। करीब 10 लाख रूपये एकत्र कर युवती के परिवार को दिए जाएंगे। ताकि इसका इलाज बेहतर से बेहतर हो सके। कहां जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह मां भी हैं इसलिए वे दूसरी मां का दर्द समझती है। जिस तरह से स्वीटी की मां रो-रोकर लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी। कुछ लोगों ने आगे आकर मदद की लेकिन इस मदद में पुलिस भी पीछे नहीं रही पुलिस ने 10 लाख रुपए इलाज के लिए दिए हैं। मालूम हो कि स्वीटी ग्रेटर नोएडा के एक काॅलेज से पढाई कर रही है।

यह भी पढे Noida: बड़े उद्यमियों को लाने की तैयारी, छोटों को भगाने का इरादा

Noida Police : वह 31 दिसंबर को अपनी दो सहेलियों के साथ बीटा-2 बस स्टेड पर सवारी आने का इंतजार कर रही थी। इस बीच एक कार ने आकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके बाद उसे एपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। पैसे न ंहोने के कारण स्वीटी का इलाज नही हो पा रहा था। जब इसकी मां ने मदद के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डलवाई औा मीडिया में आकर कहा कि आगे के इंलाज के लिए उसके पास पैसे नही है और स्वीटी के साथ पढने वाले छात्रो ने भी मदद की गुहार लगाई।

यहां से शेयर करें