Delhi Mayor Election: भाजपा-आप आमने सामने, पार्षदों में मारपीट
1 min read

Delhi Mayor Election: भाजपा-आप आमने सामने, पार्षदों में मारपीट

Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से जनता का विश्वास जीता तो लगने लगा कि भाजपा अब बाहर हो जाएंगी। लेकिन जिस तरह से आज पहली बैठक में हुआ। उससे पता चल रहा है कि आप के मेयर बनने की राह आसान नही होगी। मेयर उप मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव होना है। एमसीडी चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने पार्षद शैली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी बनाया है जबकि भाजपा की ओर से रेखा गुप्ता मैदान में हैं। वही पीठासीन अधिकारी के बार.बार आग्रह करने के बावजूद आम आदमी पार्टी के पार्षद अपनी सीटों पर बैठने के लिए तैयार नहीं हैं। उनके आसन पर चढ़ने वाली आप की महिला पार्षदों की संख्या बढ़ी गई है। पीठासीन अधिकारी के आसन पर भाजपा पार्षद भी चढ़े और दोनों पार्टियों के पार्षद एक दूसरे पर चोर होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों में धक्का.मुक्की जारी है। इस बीच पार्षदों में मारपीट शुरू हो गई और कई पार्षद पीठासीन अधिकारी के आसन से नीचे गिर गए।

मनोनीत सदस्यों को वोट दिलाने की कोशिश असंवैधानिकः केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 243आर स्पष्ट रूप से मनोनीत सदस्यों को सदन में मतदान करने से वंचित करता है। उन्हें सदन में वोट दिलाने की कोशिश असंवैधानिक है।

यह भी पढे: Delhi Kanjhawala Case: युवती को घसीटते हुए मौत के घाट उतराने में फिर नया मोड़

Delhi Mayor Election: भाजपा बेईमानी से एमसीडी पर कब्जा करना चाहती हैः सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी से विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी के इतिहास में अब तक कभी सदन में नॉमिनेटेड पार्षद ने वोट नहीं डाली। भाजपा बेईमानी से एमसीडी में कब्जा करना चाहती है। बीजेपी वालों तुम्हारी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे।

भाजपा सदन में गुंडागर्दी कर रहींः संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि सदन में भाजपा का खूनी खेल शुरू हो गया है। चुनाव में जनता ने हरा दिया तो भाजपा सदन में गुंडागर्दी कर रहीं है। दो बार के आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रवीण कुमार पर सदन के अंदर भाजपा वालो ने किया जानलेवा हमला। इस काम में कांग्रेस का हाथ भाजपा के साथ।माइक, कुर्सी और टेबल भी तोड़ी पार्षदों ने हंगामे के दौरान माइक, कुर्सी और टेबल भी तोड़ दी।

यहां से शेयर करें