Maruti Grand Vitara CNG: 30723 रूपये मासिक में लाएं घर
1 min read

Maruti Grand Vitara CNG: 30723 रूपये मासिक में लाएं घर

Maruti Grand Vitara CNG: मारुति सुजुकी इंडिया ने घरेलू बाजार में अपनी एक्सयूवी ग्रैंड विटारा के नए सीएनजी वेरिएंट की लॉन्च करने के लिए घोषणा कर दी है। नेक्सा डीलरशिप इस गाड़ी को बेचेगी। खास बात यह है कि गाड़ी सीएनजी पर अच्छा माइलेज देगी। ग्रैंड विटारा के दो वेरिएंट हैं डेल्टा और जेटा। इनकी कीमत क्रम से 1285000 रुपए और 1484000 रुपये एक्स शोरूम प्राइस रखी गई है। नई मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एसपायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर बनाई है, जोकि 103 Bph की पावर और 136 Nmका टार्क जेनरेट करता है। वही सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है ,और सीएनजी मोड में ही है। 87 Bph की पावर और 121.5 Nm का टार्क जेनरेट करता है। सीएनजी वर्जन 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक माइलेज देगी| कंपनी फिटेड सीएनजी किट के अलावा इस  SUV में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है| इस एसयूवी में पहले की तरह स्मार्ट प्रो प्लस टच स्क्रीन, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिलते रहेंगे| सेफ्टी के लिहाज से इस एसयूवी को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की गई है ग्रैंड विटारा में छह एयरबैग इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डसटीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम 360 डिग्री कैमरा आदि के फीचर भी रखे गए हैं|

यह भी पढे Delhi Weather Update: न्यूनतम तापमान का आम जिंदगी पर प्रहार

हर महीने ₹30723 देकर लगाएं एसयूवी
ग्रैंड विटारा S-CNG को मासिक सदस्यता शुल्क देकर मारुति सुजुकी सब्सक्राइब स्कीम के तहत भी खरीदा जा सकता है इसका मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान में 30723 से शुरू होता है। मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन घर में एक नई कार लाने का एक सुविधाजनक तरीका है यह एक ग्राहक को एक सर्वसमावेशी वार्षिक सदस्यता शुल्क का भुगतान करके एक नई कार का मालिक बनने का अवसर देता है|  जैसे जैसे तेल की किमते बढ रही है। इसके चलते लोग अब सीएनजी गाड़ी चलाने के लिए मजबूर हो रहे है।

यहां से शेयर करें