Noida: पुलिस ने पकड़े गाजा तस्कर, लाखों का माल बरामद

Noida: सेक्टर-20 पुलिस ने उड़ीसा से गांजा मंगवाकर दिल्ली-एनसीआर में उसकी आपूर्ति करने वाले तस्कर को शुक्रवार को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 50 किलोग्राम गांजा बरामद  किया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। तस्कर की पहचान सलारपुर निवासी 24 वर्षीय देवराज उर्फ देवा के रूप में हुई है।
थाना सेक्टर 20 के थाना प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि सीआरटी टीम से सूचना मिली कि एक तस्कर गांजे की बड़ी खेप के साथ थाना क्षेत्र में दाखिल हुआ है। इसके बाद तुरंत टीमों को अलर्ट किया गया और वाहनों की चेकिंग होने लगी। गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास पुलिस ने देवराज नामक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा। उसके पास दो बड़े-बड़े बैग थे। पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो दोनों बैग में 25-25 किलो गांजा मिला। पूछताछ करने पर पता चला कि गिरफ्त में आया युवक देवराज तस्कर है और उसके खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस समेत अन्य धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं। बरामद गांजे की कीमत साढ़े 12 लाख रुपये बताई जा रही है। देवराज ने बताया कि वह उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजा दिल्ली मंगवाता है। वहां से गांजा लाकर नोएडा की विभिन्न झुग्गियों और कॉलेजों के आसपास इसकी आपूर्ति की जाती है। इससे तस्कर को तीन गुना मुनाफा होता है। देवराज के अन्य साथियों के बारे में पता किया जा रहा है। तस्कर लंबे समय से अवैध रूप से गांजे की बिक्री में संलिप्त था और वह यह काम काफी समय से कर रहा था। आरोपी ने कई अन्य जगहों पर भी गांजे की आपूर्ति की थी और उसका नेटवर्क काफी विस्तृत था।

 

यह भी पढ़े : यमुना प्राधिकरण में फर्जीवाड़ा, तीन प्रॉपर्टी डीलर समेत चार पर केस, जानिए कैसे बना रहे थे अफसरों को बेवकूफ

यहां से शेयर करें