Noida: पुलिस ने पैर में गोली मार कर पकड़ा बदमाश

Noida: पुलिस लगातार बदमाशों पर शिकंजा कस रही है। यही कारण है की भागते हुए बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया जाता है। आज सुबह सुबह थाना फेज-2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया। वो नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी पैर में गोली मार दी।

पुलिस ने बताया कि सीएनजी पम्प के पास सर्विस रोड़ पर एक मोटरसाइकिल को आता देख रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति नही रुके और पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति सर्विस रोड़ से फेस-2 की तरफ भागने लगे। तभी सामने से पुलिस टीम को आता देखकर हड़बड़ाहट में बदमाशो की मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी। जिस पर बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में सुमित पुत्र प्रमोद सिंह निवासी ग्राम अंगरैया जैथरा के पैर में गोली लगने से घायल होने के बाद पकड़ लिया। जबकि उसका साथी विनोद पुत्र अमर निवासी ग्राम महमुदपुर, भागने का प्रयास करते समय पुलिस टीम द्वारा पीछा कर गिरफ्तार किया गया। बदमाशो के कब्जे से बिना नम्बर प्लेट की पैशन मोटरसाइकिल, घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस मिला वही, विनोद के कब्जे से 1 अवैध चाकू बरामद हुआ है।

 

यह भी पढ़े : Bulandshahr: हादसे में घर की बहू, देवरानी और जेठाानी समेत चार की दर्दनाक मौत

यहां से शेयर करें