Ghaziabad News: ममेरे भाई ने प्रोपर्टी में इंनवेस्ट करने का दिया झांसा, 90 लाख हड़प लिए

Ghaziabad News: प्रॉपर्टी में इंनवेस्ट करने के नाम पर एक व्यक्ति ने अपने ही ममेरे भाई से लाखों रुपये ठग लिये। आरोप है कि 90 लाख रुपये लेने के बाद भी आरोपी ने न तो रकम दी और न ही मुनाफा दिया। प्रॉपर्टी डीलर ने जब अपना हिस्सा मांगा तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। नोएडा के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर बिजेंद्र की तहरीर पर टीलामोड़ पुलिस ने ब्रह्म प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि नोएडा सेक्टर 39 स्थित सलारपुर निवासी बिजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके ममेरे भाई ब्रह्म प्रकाश ने उन्हें साझेदारी में प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार करने की बात कही थी। धंधे में होने वाले मुनाफे का 31 प्रतिशत मिलने का झांसा दिया। इसके बाद जनवरी 2013 में 30 बीघा जमीन खरीदने के नाम पर 90 लाख रुपये ले लिए।बिजेंद्र ने बताया कि काफी समय बाद उन्हें पता चला कि ब्रह्म प्रकाश सारी जमीन बेच कर पूरी रकम हड़प चुका है। जब उन्होंने अपने हिस्से का रुपया मांगा तो आरोपी ने पहले टालमटोल की। उसके बाद गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

 

यह भी पढ़े : Noida: पुलिस ने पैर में गोली मार कर पकड़ा बदमाश

यहां से शेयर करें