Noida News:नोएडा। जिले की सड़कों पर अब जल्द ही पिंक ऑटो फर्राटा भरते हुए दिखेंगे। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से 226 महिलाओं को परमिट दे दिए गए हैं। इसके बाद अब महिलाएं ऑटो खरीदकर उसे चला सकेंगी। अहम है कि गौतमबुद्ध नगर में पिंक ऑटो के संचालन में लगातार कमी के बाद विभाग की ओर से पिछले दिनों परमिट जारी किए गए थे। इसके बाद आवेदन प्राप्त होने के बाद महिलाओं को यह सौप दिए गए हैं। अब जल्द ही इनके संचालन में वृद्धि देखने को मिलेगी।
Noida News:
वर्तमान में जिले में 214 ऑटो संचालित हो रहे हैं। इनकी संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही थी। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग कार्यालय से शासन को परमिट जारी करने के लिए पत्र लिखा गया। शासन से मंजूरी मिलने के बाद शासन की ओर से गाजियाबाद के लिए 71, गौतमबुद्ध नगर के लिए 226, हापुड़ के लिए 20 और बुलंदशहर के लिए 25 परमिट जारी किए गए। नियम के अनुसार परमिट पहले आओ पहले पाओ के नियम पर जारी किए गए थे। सात सितंबर तक परमिट आवेदन के लिए विभाग की तरफ से अंतिम तारीख रखी गई, जिसके बाद 254 महिला चालकों ने इसके लिए आवेदन किए थे।
Noida News:पहले की योजना हुई फेल
पिंक ऑटो के संचालन के लिए परिवहन विभाग की ओर से नौ वर्ष पहले भी 338 परमिट जारी किए गए थे लेकिन नौ साल बाद उन ऑटो का कुछ अता-पता नहीं है। हालांकि कागजों में तो 214 ऑटो पंजीकृत हैं। लेकिन सड़कों पर इनका संचालन कुछ और ही बयां करता हैं। पुरानी योजना फेल होने के बाद परिवहन विभाग की ओर से नई योजना की शुरुआत फिर की गई है। जिले की सड़कों से पिंक ऑटो गायब होने के बाद परिवहन विभाग ने फिर से 226 महिला चालकों को इसकी कमान सौंपी है। देखना होगा कि इस बार योजना कितनी सफल होती है।
Noida News: यहां से होगा संचालन
गौतमबुद्ध नगर में दादरी से 20, कासना से 10, नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से दो, जीआईपी माल से 11, जगत फार्म ग्रेटर नोएडा से 20, नॉलेज पार्क से 28, मॉडल टाउन तिराहा से 30, परी चौक से 16, सेक्टर-12-22-56 तिराहे से सात, सेक्टर-125 एमिटी विश्वविद्यालय से 16, सेक्टर- 15 मेट्रो स्टेशन से 20, सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन से 19, सेक्टर-82 से 11 और सूरजपुर तिराहा से 16 परमिट जारी किए गए हैं। यानी यहां से इनका संचालन किया जाएगा।
Noida News: