New Noida:

New Noida: नोएडा। दादरी से खुर्जा के बीच 80 गांवों की ज़मीन पर प्रस्तावित दादरी-नोएडा- गाजियाबाद निवेश क्षेत्र (न्यू नोएडा) के लिए नोएडा प्राधिकरण ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मास्टर प्लान-2041 की मंजूरी कैबिनेट से मिलने के बाद अब इन सभी गांवों में किसी भी निर्माण का जिला पंचायत से नक्शा पास करने की प्रक्रिया प्राधिकरण रुकवाएगा। इसके लिए प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास को पत्र भेजकर शासन स्तर से नोटिफिकेशन जारी कराने की सिफारिश की है। इसके साथ ही प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष से वार्ता कर मास्टर प्लान प्रभावी किए जाने से अवगत करवाया है।

New Noida:

अधिकारियों ने बताया, जिला पंचायत से सभी नक्शे पास होने पर तकरीबन रोक लग गई है। अब भविष्य में प्राधिकरण ही इस क्षेत्र के सभी नक्शे पास करेगा। इसके साथ ही आबादी का चिन्हीकरण करेगा। प्राधिकरण सिर्फ उन्हीं प्लॉट का नक्शा पास करेगा जिनका आवंटन करेगा या लेआउट को स्वीकृति देगा। मास्टर प्लान का प्रकाशन होने के बाद जमीन की खरीद फरोख्त कर भू-माफिया पहले नक्शा न पास करा लें इसलिए यह कदम उठाया गया है।

New Noida के मास्टर प्लान-2041 को यूपी कैबिनेट ने 18 अक्टूबर को मंजूरी दी

थी। इसलिए आधिकारिक तौर पर इसी तारीख को निवेश क्षेत्र में मास्टर प्लान प्रभावी किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस क्षेत्र में आबादी से अलग किसी भी तरह के नए निर्माण पर रोक लगाने की सूचना जारी कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया, क्षेत्र में शामिल 80 गांव गौतमबुद्ध नगर व बुलंद शहर के हैं। दोनों जगहों पर जिला प्रशासन स्तर पर भी वार्ता कर ली गई है। प्रशासन भी अपने स्तर से सक्रिय हो गया है। रिकार्ड के तौर पर एरियल व सैटेलाइट फोटो भी प्राधिकरण जुटा रहा है। मास्टर प्लान के मुताबिक पूरे निवेश क्षेत्र को 4 चरणों में बसाया जाना है। पहले चरण में 3165 हेक्टेयर जमीन पर विकास कार्य वर्ष 2027 तक पूरा किया जाना है। ि दूसरे चरण में 3798 हेक्टेयर जमीन का विकास वर्ष 2032, तीसरे चरण में 5908 हेक्टेयर जमीन का विकास वर्ष 2037 और अंत में चौथे चरण के तहत 8230 हेक्टेयर जमीन पर विकास कार्य 2041 तक कराने का लक्ष्य रखा गया है।

New Noida:

यहां से शेयर करें