Noida News: सेक्टर 11 में गंदा पानी आने से परेशान हुए निवासी

Noida News: नोएडा के सेक्टर 11 में गंदे और बदबूदार पानी की समस्या से और कम प्रेशर आने से स्थानीय निवासी परेशान है। पिछले 5 -6 महीने से गंभीर पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी का प्रेशर इतना कम आ रहा है कि मोटर चलाने के बावजूद भी छत पर रखी टंकियां नहीं भर पा रही हैं । पानी के आने का कोई निश्चित समय नहीं रह गया है । लोगों का आरोप है कि कई बार तो पानी इतना गंदा आता है कि जिसे पीना तो दूर कपड़े धोने या सफाई के लिए भी प्रयोग नहीं कर सकते है। स्थानीय निवासी बार-बार इस बारे में जल विभाग को सूचित करते हैं लेकिन कोई भी निश्चित कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाई । पानी की पाइप लाइन को फ्लैश-आउट करने पर एक-दो दिन ही साफ पानी आता है फिर वही गंदा पानी आना शुरू हो जाता है। कभी-कभी तो इतनी दुर्गंध वाला पानी आता है कि हाथ में पानी को लेकर सूंघना भी दुष्कर हो जाता है। पानी की यह समस्या गर्मी के दिनों में और ज्यादा बढ़ रही है। ऐसा लगता है कि जानबूझकर पानी का प्रेशर कम दिया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: फर्जी डिग्री की यूनिवर्सिटी बनी मोनाड, सभी डिग्रियों की हो रही जांच

यहां से शेयर करें