Noida News: नोएडा: महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को नया आयाम देने के लिए नोएडा में 208 करोड़ रुपये की सेफ सिटी परियोजना शुरू हो गई है। नोएडा प्राधिकरण ने इस मेगाप्लान का टेंडर जारी कर दिया है, जिसमें 2100 हाई-टेक कैमरे, डिजिटल फॉरेंसिक लैब, और रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल है। इसमें निगरानी और अपराध नियंत्रण के साथ सुलझाने की भी तकनीक होगी। इसमें छोटी डिजिटल फॉरेंसिक लैब भी बनाई जाएगी। यहां पर डिजिटल क्राइम के तथ्यों की पड़ताल हो सकेगी। मोबाइल और हार्ड डिस्क जो अपराधियों व अपराध के ठिकानों से बरामद होते हैं उनके डेटा का विष्लेषण हो सकेगा।
Noida News:
अब शहर होगा हाई-टेक सुरक्षा घेरे में
नोएडा के 13 थानों को इस सिस्टम से जोड़ा जाएगा, जिससे स्कूल, कॉलेज, मार्केट, पार्क, बस स्टॉप और क्राइम हॉटस्पॉट पर 24×7 निगरानी रखी जा सकेगी।
सेफ सिटी प्रोजेक्ट की मुख्य बातें:
2100 कैमरे लगेंगे – 1500 बुलेट कैमरे, बाकी PTZ और AI आधारित होंगे
561 हॉटस्पॉट लोकेशन चिन्हित – भीड़भाड़ वाले इलाके, स्कूल गेट, पार्क और 100 ऐसी सड़कें जो अब तक निगरानी से बाहर थीं
250 किमी ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क – कंट्रोल रूम, थानों और कैमरों को जोड़ेगा
418 पब्लिक एड्रेस सिस्टम और 147 इमरजेंसी पैनिक बटन लगेंगे – खासकर महिलाओं के लिए
डिजिटल फॉरेंसिक लैब – मोबाइल, हार्डडिस्क, डिजिटल डेटा की तुरंत जांच होगी
रियल टाइम कंट्रोल रूम – एक कमांड सेंटर से पूरे शहर पर नजर
महिलाओं के लिए पैनिक बटन – एक क्लिक में मदद पहुंचेगी
147 खास जगहों जैसे पार्क, बस स्टॉप, मॉल्स, बाजार में पैनिक बटन और स्पीकर सिस्टम लगेगा। बटन दबाते ही महिला सीधे निकटतम थाने और कंट्रोल रूम से जुड़ जाएगी और संवाद कर सकेगी।
नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश एम ने कहा– “यह प्रोजेक्ट न सिर्फ निगरानी बल्कि अपराध सुलझाने में भी मदद करेगा। महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”
Noida News: