Noida News: थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-18 मैट्रो स्टेशन के गेट नं0-1 के पास नोएडा में सड़क पर गाड़ी टकराने को लेकरगाड़ी में सवार व्यक्तियों द्वारा वादी व उनके भाई के साथ मारपीट की घटना कारित की गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।
थाना सेक्टर-20 के थाना प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए उक्त प्रकरण के सम्बंध में वादी की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा दोनों व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना से सम्बंधित वाहन को चिन्हित करते हुए वहां को कब्जे में लेकर घटना से संबंधित पृथ्वी अवाना पुत्र वीरपाल अवाना निवासी शताब्दी एन्कलेव, सेक्टर-49, बरौला,रितिक बैसोया पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम बरौला को हिरासत पुलिस में लिया अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
Noida News: शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार बरामद