Greater Noida News: गैंगस्टर को तीन साल की सजा

Greater Noida News: जिला न्यायालय ने गैंगस्टर ऐक्ट के मामले में बदमाश को दोषी करार देकर तीन साल के कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने उस पर पांच हजार रुपये जुमार्ना भी लगाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कासना कोतवाली क्षेत्र के मढैया गांव के रहने वाले अर्जुन के खिलाफ वर्ष 2023 में नोएडा के सेक्टर-39 थाने में गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। अदालत ने केस की सुनवाई करते हुए बदमाश अर्जुन को दोषी ठहराया और तीन के साल कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने उस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अर्थदंड जमा न करने पर पांच दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

Noida News: गाड़ी टकराने को लेकर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

यहां से शेयर करें