Noida: पर्थला फ्लाईओवर का उद्घाटन करेगे सीएम योगी!

Noida: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 25 जून को नोएडा आ सकते है । वे मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाने के लिए आ रहे है। फिलहाल तय नही है कि कहा पर जनसभा को सबोधित किया जाएंगा। हालांकि जनसभा स्थल नोएडा सेक्टर 21ए का रामलीला मैदान हो सकता है। इस दौरान करोड़ों रुपये की शहर की कई महत्वकांक्षी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

 

लाखों लोगों का इंतजार होगा खत्म
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर्थला फ्लाईओवर का उद्घाटन कर इसे आम जनता के लिए खोल देंगे। इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट और रिपब्लिक क्रॉसिंग में रहने वाले लाखों लोगों को आनेजाने में सुविधा होगी। अभी नोएडा आने में उन्हें लंबे जाम से जूझना पड़ता है, जिससे लोगों को हर रोज भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि लोगों ने 5 दिन पहले खुद ही पुल को खोलते हुए आवागमन शुरू कर दिया था, लेकिन प्राधिकरण अधिकारियों ने कुछ समय बाद ही उसे फिर से बंद कर दिया।

 

यह भी पढ़े : Noida: जाम के झंझट से मिलेगी मुक्ति, ट्रैफिक पुलिस ने नो एंट्री का बनाया ये प्लान

भाजपा के पदाधिकारियों ने बनाई रणनीति
सीएम योगी इस बार लंबे वक्त के बाद नोएडा आ रहे हैं । हालांकि उनके कार्यक्रम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर सूत्रों के अनुसार 25 जून को उनके आने का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। शुक्रवार को नोएडा में भाजपा के पदाधिकारियों की एक बैठक भी इस संदर्भ में हुई। जिसमें सभा स्थल के जगह को लेकर चर्चा हुई।

किसानों से भी हो सकती है मुलाकात
जिले के तीनों प्राधिकरण के बाहर किसान धरना दे रहे है। किसानों को भी सीएम के यहां आने का इंतजार है। हो सकता है कि सीएम किसानों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करें।

यहां से शेयर करें