Noida Authority की सोसायटी वालों को चेतावनी: दिवारों से गमले नहीं हटाएं तो होगी एफआईआर, जानिए पूरा मामला

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर में बनी अलग अलग सोसायटी के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है। दरअसल ये चेतावनी उन लोगों के लिए जिन्होंने पेरापेट वाॅल पर गमले रखे हुए है। प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से एक सोसायटी की बालकनी की दीवार (पेरापेट वॉल) पर रखे गमले के गिरने से नीचे कम्पाउण्ड में खेल रहे बच्चे की मृत्यु होने का प्रकरण संज्ञान में आया है। ये घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है एवं इस प्रकार की अप्रिय दुर्घटना न हो, उसके लिए नोएडा क्षेत्र में विकसित समस्त ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज में यह अपेक्षा की जाती है कि उनकी सोसायटी में निर्मित समस्त फ्लैट्स की बालकनियों की पेरापेट वॉल पर रखे गमलों को तत्काल हटाये जाने की कार्यवाही करें।
नही माने तो होगी एफआईआर
इस प्रकार की अप्रिय दुर्घटना होने की अवस्था में प्राधिकरण द्वारा ए.ओ.ए. के अध्यक्ष, सचिव अथवा बिल्डर एवं फ्लैट स्वामी के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर करायी जायेगी। प्राधिकरण की टीम अलग अलग क्षेत्रों में निरीक्षण के लिए भी निकलेगी जिया यदि आप भी अपने आस पास इस तरह का पेरापेट वाॅल देख रहे हैं, तो तुरंत प्राधिकरण से शिकायत कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़े : Indo Pak : भारत-पाक मंत्री काठमांडू में सागरमाथा संवाद में आमने-सामने, तनाव के बीच शिष्टाचार कायम

यहां से शेयर करें