दूधेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे नगर आयुक्त, कांवड़ महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

ghaziabad news  कांवड़ महोत्सव- 2025 की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त   विक्रमादित्य सिंह मलिक ने प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर का निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त ने मंदिर परिसर व आस-पास के क्षेत्र में सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की और अधिकारियों को 10 दिन के भीतर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त और निगम अधिकारियों ने गुप्त नवरात्रि के अवसर पर देवी स्तुति की, कन्या पूजन किया और मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
महंत ने बताया कि इस वर्ष भी पहले की तरह भव्य कांवड़ यात्रा महोत्सव होगा, महोतसव में नगर निगम की प्रमुख भूमिका रहेगी।
विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि कांवड़ यात्रियों (शिवभक्तों )के लिए प्रमुख व्यवस्थाएं मंदिर व कांवड़ रूट पर 24 घंटे सफाई मित्रों की तैनाती। प्रकाश व्यवस्था, विशेषकर रात के समय, को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त लाइटें लगाई जाएंगी। पेयजल के लिए वाटर स्टॉल्स तथा प्रमुख मंदिरों पर गंगाजल टैंकर लगाए जाएंगे।
बैरिकेडिंग से श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित किया जाएगा।मांस-मछली की दुकानें पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। सीवर की सफाई, शौचालयों की उपलब्धता और उनकी नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी  कैमरे, फ्लेक्स साइन और इलेक्ट्रिक पोल पर चेतावनी संकेत लगाए जाएंगे। कांवड़ रूट और मंदिर के पास अवैध अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। नगर आयुक्त ने यह भी आश्वासन दिया कि गाजियाबाद नगर निगम और पुलिस प्रशासन हर वर्ष की भांति इस बार भी समर्पण भाव से कार्य करते हुए भव्य आयोजन सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के दौरान यह रहे मौजूद
इस दौरान अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज, जल महाप्रबंधक कामाख्या प्रसाद आनंद, प्रकाश प्रभारी एसपी मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें