modinagar news नगर पंचायत निवाड़ी पर हाउस टैक्स के विरोध में पुरानी टंकी के सामने वीरवार को एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में कस्बा निवाड़ी के व्यापारी किसान व मजदूर वह सभासद ने पंचायत में भाग लिया।
कस्बा वासियों ने कहा कि अगर हाउस टैक्स में वृद्धि की गई तो नगर पंचायत निवाड़ी के सभासद, किसान ,मजदूर, व्यापारी मिलकर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के राष्ट्रीय संरक्षक सत्येंद्र त्यागी ने कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दफ्तर पर न बैठने से कस्बा वासियो में बड़ा रोष है।
उन्होंने कहा कि अगर हाउस बढ़ाया गया तो कस्बे के सभासद गण व्यापारी किसान मजदूर मिलकर जल्द से जल्द विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के राष्ट्रीय संरक्षक सत्येंद्र त्यागी कोआॅपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी,कोआॅपरेटिव सोसाइटी के वाइस चेयरमैन आदित्य त्यागी,युवा नेता अंकित त्यागी,सभासद राजकुमार त्यागी, सभासद मंगेश्वर, सभासद विकास त्यागी, सभासद नितिन बंसल, सभासद जगदीश कुमार, सभासद कादर खान जयकुमार फौजी, सचिन त्यागी,जय भगवान फौजी,पूर्व सभासद अवनीश त्यागी, व्यापारी नेता कपिल गर्ग,मनीष त्यागी,प्रदीप गोयल, सतीश त्यागी, पूर्व सभासद नरेश त्यागी, अमित गिरी, देवांश त्यागी, मदनलाल फौजी, निक्कू त्यागी, सुबोध त्यागी, बिट्टू त्यागी,राज प्रकाश त्यागी, गोलू त्यागी,बॉबी त्यागी, राहुल सक्सेना मौजूद रहे।
modinagar news