डॉक्टर्स डे पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर सम्मानित

modinagar news  महिला पंजाबी संगठन एवं लायंस क्लब मोदीनगर उड़ान इंटरनेशनल ने वीरवार को डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किय। समारोह में डॉ.देवेंद्र शिवाच,विधायक डॉ.मंजू शिवाच, डॉ.अनिल गर्ग, डॉ. पूनम गर्ग, डॉ. प्रवीण मोदी, डॉ. अल्का मोदी, डॉ. रमेश भाटिया, डॉ. पुलकित त्यागी, डॉ. सताक्षी गर्ग,डॉ. वरुण गर्ग,डॉ. शैंकी जैन, डॉ. शुभांगी गर्ग, डॉ. अभिशेख चौधरी, डॉ. अभिलाष चौधरी, डॉ. संजय जायसवाल, डॉ. गौरव भाटिया एवं डॉ. विप्रा भाटिया को प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महिला पंजाबी संगठन की अध्यक्ष डॉ. शालिनी नैयर, मधु सिंघल, हर्षिता चौधरी, अंजलि सचदेवा, चरणजीत कौर, गीता मोहन अरोड़ा, रुचि गुप्ता, सुषमा त्यागी, चरणजीत कौर,विशाखा एवं पंजाबी संगठन मोदीनगर से नीरज बतर मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें