जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बंधा रोड, नूरनगर कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण

ghaziabad news  जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने वीरवार को बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाली 18 और 24 मीटर चौड़ी सड़कों के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि “इस परियोजना के पूर्ण होने से राजनगर एक्सटेंशन सहित आसपास के क्षेत्रवासियों को बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त होगी।
उपाध्यक्ष ने कहा कि परियोजना पर कुल 42 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जिसमें से लगभग 32 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को भूमि प्रतिकर के रूप में किया जाएगा। शेष राशि निर्माण कार्य पर व्यय की जाएगी। दोनों सड़कों की लंबाई 18 मीटर चौड़ी रोड के लिए लगभग 750 मीटर तथा 24 मीटर चौड़ी रोड के लिए लगभग 350 मीटर होगी।
जीडीए अभियंत्रण अनुभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरसात से पहले मिट्टी भराई एवं संघनन (कॉम्पेक्शन ) का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिससे बाद में पक्की सड़क निर्माण में कोई बाधा न आए।
बता दें कि यह परियोजना क्षेत्र के किसानों के सहयोग से संभव हो सकी है। यह गाजियाबाद जनपद का एकमात्र गांव है जहां 100 फीसदी  किसानों ने स्वेच्छा से भूमि देने पर सहमति जताई है। किसानों की सहमति के आधार पर उन्हें सर्किल रेट से दोगुना मूल्य पर भूमि का प्रतिकर दिया जा रहा है। यह निर्णय हाल ही में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने यह भी निर्देश दिए कि सड़क निर्माण के बाद सड़कों के नामकरण हेतु आमजन से सुझाव आमंत्रित किए जाएं, ताकि नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके और स्थानीय भावना को सम्मान मिल सकें।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें