यूपी में बड़े स्तर पर पीसीएस अफसरों के तबादले, अलग अलग जगह 127 एसडीएम बदले

UP PCS officers transfer: यूपी में एक बार फिर से बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने रविवार की देर रात 127 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। एसडीएम स्तर के इन अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया पिछले एक महीने से चल रही थी। इन उप जिलाधिकारियों ने एक स्थान पर तीन साल की तैनाती पूरी कर ली थी।

इस क्रम में सीतापुर के एसडीएम कुमार चंद्रबाबू का तबादला बदायूं कर दिया गया है। सहारनपुर की एसडीएम संगीता राघव को विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण नियुक्त किया गया है। मथुरा की उप जिलाधिकारी श्वेता को सहायक निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी बनाया गया है। लखनऊ मेट्रो के विशेष कार्याधिकारी अजय आनंद वर्मा को औरैया का एसडीएम नियुक्त किया गया है। एलडीए के ओएसडी शशि भूषण पाठक को अमरोहा का एसडीएम बनाया गया है। वहीं, जितेंद्र कुमार को एसडीएम महराजगंज, आशुतोष कुमार को एसडीएम रामपुर, राहुल को एसडीएम मुजफ्फरनगर, अजय कुमार उपाध्याय को एसडीएम जौनपुर नियुक्त किया गया है। कडेदीन को एसडीएम हमीरपुर, सौरभ कुमार पांडेय को एसडीएम संभल, सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को एसडीएम कासगंज, राजेश कुमार को एसडीएम बदायूं, संजय को एसडीएम आजमगढ़, विनोद जोशी को एसडीएम गाजीपुर, राजेश कुमार को एसडीएम कन्नौज।

UP PCS officers transfer:
देवेंद्र कुमार पांडेय को एसडीएम बलिया, संजय कुमार यादव को एसडीएम ललितपुर, रमेश बाबू को एसडीएम मऊ, राजेंद्र बहादुर को एसडीएम इटावा, मलखान सिंह को एसडीएम गोरखपुर, अजय आनंद को एसडीएम औरैया, राजेश चंद्र को एसडीएम गाजीपुर, देश दीपक को एसडीएम कानपुर देहात, और कौशल कुमार को एसडीएम अयोध्या नियुक्त किया गया है।

यहां से शेयर करें