Kanpur: कुछ सालों में अरबपति बने विधायक को मिट्टी में मिला देगी पुलिस
1 min read

Kanpur: कुछ सालों में अरबपति बने विधायक को मिट्टी में मिला देगी पुलिस

 

Kanpur: पुलिस की नजरे लगातार उन लोगों पर है जो कुछ ही समय में अरबो रूपये के मालिक बन गए। यूपी पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki from Sisamau Assembly) की लगातार सम्पति सील कर उन्हे मिट्टी में मिलाने की कोशिश की जा रही है। इस बार महिला का घर फूंकने के आरोप के बाद पुलिस का शिकंजा कसता चला जा रहा है। पुलिस ने एक महीने के भीतर इरफान के खिलाफ एक के बाद एक गैंगस्टर एक्ट समेत आठ केस दर्ज किए थे। इसमें दो में चार्जशीट दाखिल हो गई है। छह मामलों में चार्जशीट अंतिम पड़ाव में है। पुलिस आने वाली 10 फरवरी तक उन मामलों में भी चार्जशीट दाखिल कर देगी।

यह भी पढ़े: Modi Mall को “पठान” ने फिर उठाया

जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी (Joint Police Commissioner Anand Prakash Tiwari) के मुताबिक कि इरफान सोलंकी ने अवैध तरीके से अरबों की संपत्ति खड़ी कर दी है। कानपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम और लोकल इंटेलीजेंस से अब तक करीब 150 करोड़ की संपत्ति का ब्योरा पुलिस के सामने आया है। जल्द ही गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई पूरी की जाएगी। कानपुर, उन्नाव से लेकर मुंबई तक इरफान की संपत्तियां सामने आई हैं।

पार्टनर के नाम खरीदी प्रॉपर्टी
जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इरफान के पास करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्तियां भी सामने आई हैं। इरफान ने अपने कई पार्टनर के नाम प्रॉपर्टी खरीदी हुई है। इसके साथ ही पार्टनरशिप में कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेकर टेनरी और चमड़े का बड़ा कारोबार खड़ा किया।
भाई रिजवान भी करोड़पति
जाॅइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक इरफान के भाई रिजवान भी करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मालिक है। उसके पास भी कानपुर से लेकर उन्नाव तक करोड़ों की संपत्ति है। रिजवान उन्नाव का भू माफिया भी है। इसके साथ ही गैंग में शामिल सपा नेत्री के पिता शौकत पहलवान ने भी अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है।

यह भी पढ़े: Pariksha Pe Charcha: PM Modi ने दिए परीक्षा का तनाव हटाने के सुझाव

ऐसे बढ़ती गई इरफान की संपत्ति
Kanpur: पुलिस की जांच में पता चला है कि इरफान की संपत्ति में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। इरफान की चार विधानसभाओं में घोषित संपत्ति का विवरण जांचने से साफ हो गया कि इरफान रातों-रात अरबों के मालिक बन गए। इरफान ने 2022 विधानसभा चुनाव में 10 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की है। इससे पहले 2017 में करीब 3 करोड़ की संपत्ति थी। इससे पहले के दो विधानसभा चुनाव में उनके पास घर और न के बराबर संपत्ति थी, लेकिन जांच के दौरान सामने आया कि हकीकत में डेढ़ सौ करोड़ के मालिक हैं।

इरफान के खिलाफ 20 दिन में 8 एफआईआर

विधयक के खिलाफ 20 दिनों में 8 एफआईआर हुई है। दरअसल जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी में महिला का घर फूंकने में मामले में विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर केस हुआ। फर्जी आधार कार्ड के सहारे इरफान ने फरारी के दौरान दिल्ली से मुंबई तक अशरफ अली बनकर हवाई यात्राएं की थी। इस मामले में इरफान सोलंकी के खिलाफ ग्वालटोली थाने में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। जाजमऊ थाने में 6 दिसंबर को अनवरगंज फूलवाली गली निवासी अकील अहमद खान ने गुंडा टैक्स मांगने का आरोप लगाकर जाजमऊ थाने में केस दर्ज कराया गया। जाजमऊ थाने में ही कंघी मोहाल निवासी मोहम्मद नसीम आरिफ ने आरोप लगाया कि विधायक और उनके गुंडों ने बल पूर्वक वादी के भूखण्ड पर कब्जा कर लिया। इसके बाद केस सही पाए जाने पर दर्ज हो गया। बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान के पकड़े जाने के बाद विधायक का नाम भी रिपोर्ट में दर्ज किया गया है। जाजमऊ थाने में इरफान समेत पांच के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। इरफान सोलंकी के साथ ही उनके भाई रिजवान सोलंकी, हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ और सपा नेत्री नूरी शौकत के पिता शौकत अली पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़े:Amity University: मम्मी मैं तुम्हारी जैसी बहादुर नहीं, लिखा और फंदे पर झूल गई
Kanpur: इरफान के खिलाफ ग्वालटोली थाने में पुलिस से अभद्रता करने के एक साल पुराने मामले दर्ज हुई है। ग्वालटोली थाना प्रभारी की श्किायत पर इरफान सोलंकी और उनके समर्थकों के खिलाफ धारा-147, 188, 269, 270, 332, 353, 504 के तहत केस दर्ज किया गया।

 

यहां से शेयर करें