JP Wish Town News: नोएडा । निर्माण कार्य में देरी सहित अन्य समस्याओं को लेकर जेपी इंफ्राटेक के खरीदारों ने गुरुवार को सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। खरीदारों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है। जबकि, करीब 22 हजार लोग घर के इंतजार में हैं। सेक्टर-128 जेपी विशटाउन सोसाइटी के परिसर में लोगों ने कार रैली निकालकर भी विरोध दर्ज कराया।
अगली बैठक 19 अप्रैल को होगी
घर खरीदार गुरुवार सुबह करीब 11 बजे जिल रियल एस्टेट अलॉटी वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में सेक्टर-128 स्थित कार्यालय पर इकठ्ठा हुए। उन्होंने करीब 40 गाड़ियों के जरिए विशटाउन में कार रैली निकाली। मुख्य द्वार से प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद खरीदार जबरदस्ती घुस गए। इस दौरान कुछ खरीदार चोटिल हो गए। सुरक्षा एजेंसी के दफ्तर में पहुंचने पर कुछ जूनियर स्टाफ ने खरीदारों से बात करने की कोशिश की, लेकिन खरीदारों ने साफ इंकार कर दिया। लोगों के विरोध के बाद सीईओ अभिजीत गोहिल सामने आए। खरीदारों की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने कहा कि अगली बैठक 19 अप्रैल को होगी। इसमें सभी टावर के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया जाएगा। कोशिश की जाएगी आगे से महीने में एक बार बैठक कर खरीदारों को पूरी जानकारी दी जाए। इन बैठक का समन्वय और संचालन जिला रियल एस्टेट अलॉटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष मोहन गुप्ता करेंगे। करीब साढ़े तीन बजे खरीदार प्रदर्शन कर वापस लौटे। वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष मोहन गुप्ता ने आरोप लगाया कि सुरक्षा एजेंसी काफी धीमी गति से काम कर रही है। मौके पर नाममात्र की संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं। इस वजह से खरीदारों को फ्लैटों पर कब्जा नही मिल पा रहा है। खरीदारों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य के संबंध में सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी घर खरीदारों से कोई वातार्लाप भी नहीं कर रहे। विशटाउन सोसाइटी में निर्माण पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है।