Noida Police: कमिश्नरेट पुलिस ने मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड में फिर किया प्रथम स्थान प्राप्त

Noida Police: । कमिश्नरेट पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा में समस्त कमिश्नरेट में प्रथम स्थान प्राप्त किया । पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में, मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को माह मार्च-2025 में उत्तर प्रदेश के समस्त कमिश्नरेट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, तथा उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

इन क्षेत्रों में पुलिस का परर्फामेंस बहेतरीन
112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, कुल पंजीकृत शिकायतें एवं निस्तारण 1090, आई.जी.आर.एस. / जनसुनवाई, अग्नि सुरक्षा एनओसी जारी करना, आग से नुकसान का आकलन, महिला के प्रति अपराध की कार्यवाही- हत्या, बलात्कार, दहेज मृत्यु,  अपहरण व पॉक्सो एक्ट के अपराधों में कार्यवाही, अनुसूचित जाति व जनजाति के कुल अपराध – बलात्कार, लम्बित कुल विवेचनाओं का विवरण, वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, पुरस्कार घोषित के विरूद्व की गयी कार्यवाही, गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, चालान 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत, चरित्र प्रमाण पत्र, कर्मचारी सत्यापन, किरायेदार, पीजी सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन, शिकायत – सीसीटीएनएस, कार्यक्रम व  प्रदर्शन अनुरोध, जूलूस अनुरोध, पोस्ट – मार्टम रिपोर्ट अनुरोध, विरोध व  हड़ताल अनुरोध, डिटेल्स आॅफ विटनेस (सेशन कोर्ट), डिटेल्स आॅफ विटनेस (सब-ओर्डिनेट कोर्ट) के सम्बन्ध में अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही के कारण कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को अ+ की रैकिंग प्राप्त हुयी है।

 

यह भी पढ़े : JP Wish Town: जेपी के प्रोजेक्ट्स सुरक्षा को हैंड ओवर होने पर भी भटक रहे बायर्स, कार रैली निकाल जताया विरोध

यहां से शेयर करें