Fraud Accounts: । नोएडा में एक साइबर ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया। ये साइबर ठगों को खाता उपलब्ध कराता था। जिसमें वो ठगी का पैसा डलवाते थे। इसके लिए आरोपी को कमिशन दिया जाता था। आरोपी के जरिए मुख्य साइबर ठगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी की पहचान मिंकू पुत्र बबली निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। इसकी उम्र करीब 20 साल है। इसकी गिरफ्तारी साइट-5 झुग्गी झोपड़ी से की गई।
थाना कासना के थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मिंकू ग्रेटर नोएडा साइट-5 की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब और मजदूर लोगों को गुमराह और लालच देकर उनसे बैंक में खाता खुलवाता था। खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपना डलवाता था। ताकि ट्रांजैक्शन की सभी प्रकार की डिटेल उसे मिल सके। खाते का एक्सिस भी अपने पास रखता था। सिर्फ गरीब लोगों के दस्तावेज यूज करता था। एक बार खाता खुलने पर वो प्रति खाता लोगों को 3 हजार रुपए देता था। वहीं जो खाते पहले से खुले होते थे उनका मोबाइल नंबर ले लेता था।
आरोपी ने बताया कि खाते की डिटेल, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एक्सिस सब कुछ साइबर ठगों को दे देता है। इसके बाद साइबर ठग इन खातों का प्रयोग ठगी के पैसे ट्रांसफर करने में करते है। फिलहाल इसके द्वारा ठगों को भेजे गए खातों की जानकारी की जा रही है। साथ ही इसके पास पैसा कैसे और कितने लोग इसमें शामिल है। इसकी पूरी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : Bollywood: नुसरत भरुचा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की