Bihar News : बिहार में प्रेस की गाड़ी से देशी शराब की कालाबाज़ारी, जब पकड़े गए तब देने लगे पुलिस को धौस 

Bihar News: गोपालगंज में प्रेस की आड़ में शराब तस्करी करते हुए पकड़े गए , पुलिस ने 303 लीटर अवैध शराब जप्त की। कुचायकोट थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने एक संदिग्ध कार को रोका। कार सीसे पर बड़े-बड़े अक्षरों में “प्रेस” लिखा हुआ था, जिसके चलते पुलिस का शक और गहरा हो गया । तलाशी लेने पर कार से 33 कार्टून और 22 खुली बोतलों को लेकर कुल 303 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गयी ।
कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार : बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही, साथ शराब की सप्लाई के संभावित ठिकानों की भी पड़ताल जा रही है।

यह भी पढ़े: नोएडा में औद्योगिक भूखंड लेने के लिए करना होगा ये उपाय, जानिए क्या है शर्ते

यहां से शेयर करें