America News: इजराइल -ईरान के बीच जंग जारी , जी-7 शिखर सम्मेलन को अमेरिकी राष्ट्रपति ने बीच में ही छोड़ा..जानिये पूरी वजह

America News: वॉइट हाउस- प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने दी इसकी जानकारी । इजरायल और ईरान के बीच हो रहे युद्ध इसकी वजह हो सकता है । आज डोनाल्ड (सोमवार) रात वॉशिंगटन लौटेंगे, ताकि वे कई महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान दे सकें। इसके पहले को मंगलवार देर रात (स्थानीय समयानुसार) तक कनाडा में रहने की योजना थी। ट्रम्प रविवार को कनाडा पहुंचे थे। कनाडा में आयोजित हो रहा जी-7 शिखर सम्मेलन 17 जून को समाप्त हो रहा है ।
मध्य पूर्व में तनाव
लेविट ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, ‘डोनाल्ड ट्रम्प ने जी_7 में शानदार दिन गुजारा, यहां तक कि उन्होंने यूनाइटेड किंगडम और प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ एक प्रमुख व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर भी किए। बहुत कुछ हासिल किया गया, लेकिन मध्य पूर्व में जो कुछ चल रहा है, उसके कारण डोनाल्ड ट्रम्प आज रात राष्ट्राध्यक्षों के साथ रात्रिभोज के बाद चले जाएंगे।’ सोमवार को ग्रुप फोटो के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘काश मैं कल के लिए रुक पाता, साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहाँ की – मैं सीजफायर के लिए वापस नहीं लौट रहा, बात उससे कहीं बड़ी; जी- 7 देशों का इजराइल को समर्थन|

Bihar News : बिहार में प्रेस की गाड़ी से देशी शराब की कालाबाज़ारी, जब पकड़े गए तब देने लगे पुलिस को धौस 

यहां से शेयर करें