ghaziabad news डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा मुख्य मार्ग मुरादनगर से टीला मोड – पाईप लाईन रोड यह 25 किलोमीटर है। कादराबाद बार्डर से गाजियाबाद दिल्ली बार्डर 42.5 किमी लगभग है। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा सहायक मार्ग दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे—53 व एनएच 24 पर 28 किमी है। कांवड़ यात्रा के प्रमुख स्थान मुरादनगर गंगनहर घाट, दूधेश्वरनाथ मंदिर, दिल्ली गेट स्थित देवी मन्दिर, सुराना शिव मन्दिर, मोदीनगर स्थित मन्दिर हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य कन्ट्रोल रूम मोदीनगर राजचोपला, मुरादनगर गंगनहर, मेरठ तिराहा, टीला मोड व जिला मुख्यालय कन्ट्रोल रूम हैं। कांवड़ मार्ग व्यवस्था में सड़क मुख्य मार्ग व सहायक मार्ग 30 जून तक गडढामुक्त कर दिए जाएंगे।
डीएम दीपक मीणा ने बताया कि हर एक किलोमीटर पर मेडिकल टीम रहेगी। शहर क्षेत्र में 2307 व ग्रामीण क्षेत्र में 6331 प्रकाश बिन्दु की व्यवस्था की जाती है। स्थानीय जन सहयोग व पुलिस विभाग द्वारा 180 कैमरों की स्थापना की गयी है। कांवड़ मार्ग पर 50 शौचालय सामुदायिक शौचालय सम्मिलित हैं। स्वच्छ पेयजल के लिए नगर निकाय के 150 टैंकर हैं। चिकित्सा सुविधा 30 एम्बुंलेन्स, 250 चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, 20 चिकित्सा शिविर, 180 बेड आरक्षित हैं। गूलर एवं गांजा पेडों की कटाई – छटाई करायी जाएगी।
डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक
