Haryana News: फरीदाबाद में महिला के गॉलब्लेडर से निकली 1170 पथरी
Haryana News: फरीदाबाद। फरीदाबाद में फोर्टिस एस्कॉट्र्स हॉस्पिटल के डाक्टरों ने 36 वर्षीय एक महिला के गॉल ब्लैडर में से 1170 पथरी निकाली है। फोर्टिस एस्कॉट्र्स अस्पताल के डायरेक्टर, जनरल सर्जरी डॉ बीडी पाठक के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस सर्जरी को अंजाम दिया और मरीज की हालत स्थिर होने के बाद अगले दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल द्वारा बुधवार काे जारी जानकारी के अनुसार मरीज को इससे पहले, पिछले 2-3 दिनों से पेट में भयंकर दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Haryana News:
PM Modi : किसानों के कल्याण के लिए हम निरंतर बड़े फैसले लेने में जुटे हैं : प्रधानमंत्री मोदी
मरीज की अल्ट्रासाउंड जांच समेत अन्य डायग्नॉस्टिक टेस्ट से पता चला कि उनके गॉल ब्लैडर में कई स्टोन्स (पथरी की समस्या) थे। इनमें से कई स्टोन्स कॉमन बाइल डक्ट में चले गए थे जिनकी वजह से उन्हें पैंक्रियाइटिस की शिकायत भी हो चुकी थी। डॉक्टरों ने कॉमन बाइल डक्ट से स्टोन्स निकालने के लिए शुरू में एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलनजियोपैंक्रियोग्राफी (ईआरसीपी) प्रक्रिया की और इसके बाद सिंगल इंसाइजन लैपरोस्कोपिक सर्जरी की मदद से गॉल ब्लैडर में से बाकी स्टोन्स भी निकाले। डॉ. बीडी पाठक ने बताया कि यह ऐसा दुर्लभ मामला था जिसमें मरीज के गॉलब्लैडर से 1170 से अधिक स्टोन्स निकाले गए। यदि समय पर मरीज का इलाज नहीं किया जाता तो इन स्टोन्स की वजह से उन्हें जॉन्डिस या पैंक्रियाज़ में सूजन और गॉलब्लेडर में छेद की समस्या भी हो सकती थी। यह एक्यूट कोलेसाइटिटिस का ऐसा दुर्लभ मामला था जिसकी वजह से गॉल ब्लैडर में सूजन और लाली भी आती है।