चिनटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी मामलाः एडिफिस कंपनी ने गुरुग्राम के प्रशासन से किया संपर्क
1 min read

चिनटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी मामलाः एडिफिस कंपनी ने गुरुग्राम के प्रशासन से किया संपर्क

नोएडा के सेक्टर-93ए के सुपरटेक ट्विन टॉवर को विस्फोटक से ध्वस्त करने वाली मुंबई की एडिफिस कंपनी ने गुरुग्राम के जिला प्रशासन से संपर्क किया है। इस मामले में जिला प्रशासन को विस्तृत आदेश जारी करना था, मगर अब यह आदेश मंगलवार को जारी किया जाएगा।
चिनटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के डी-टॉवर को गिराने में अगर विस्फोटक का प्रयोग किया गया तो इसमें करीब 1800 से 2000 किलोग्राम तक विस्फोटक का प्रयोग होगा। सोमवार को इस मामले में जिला प्रशासन को विस्तृत आदेश जारी करना था, मगर अब यह आदेश मंगलवार को जारी किया जाएगा।

जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने पिछले दिनों स्पष्ट किया था कि चिनटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के डी-टॉवर को नोएडा के ट्विन टॉवर की तर्ज पर ही ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए विस्तृत आदेश सोमवार को जारी किए जाने की बात कही थी। अब उन्होंने मंगलवार को स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है। दूसरी ओर मीडिया के माध्यम से इस खबर की जानकारी मिलने पर मुंबई की एडिफिस कंपनी के प्रतिनिधि ने फोन पर गुरुग्राम के प्रशासनिक अधिकारियों से बात की। सभी लोगों की निगाहें इस पर टिकी है कि टवाॅर कैसे टूटेंगे या बचे रहेंगे।

यहां से शेयर करें