खुशखबरीः अब गरीब लोग भी बना सकेगे यमुना सिटी में घर, ऐसे करें अप्लाई

Grater Noida News:

Yamuna Authority Plot Scheme: लंबे समय से एक मांग उठाई जा रही थी वो मांग थी जिस तरह एक जमाने में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गरीबों के लिए घर बनाने का मौका दिया जाता था। उसी तरह यमुना सिटी (YEIDA City)  में भी प्राधिकरण गरीबों के लिए आवासीय योजना लाए। अब प्राधिकरण ने गरीबों के लिए आवासीय स्कीम लाने का ऐलान कर दिया है, लेकिन भूखंड लेने वालों को कुछ नियम शर्तों का पालन करना होगा। दरअसल, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी ईडब्ल्यूएस के लोग भी यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अपना घर बना सकेंगे। यीडा 30 वर्गमीटर के भूखंडों की विशेष योजना लाने जा रहा है, जो पूरी तरह से EWS आय वर्ग के लिए रिर्जव होगी। इससे जुड़े प्रस्ताव को आज आयोजित होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। बोर्ड से अनुमोदन मिलते ही योजना को लागू कर दिया जाएगा।

आज रखा जाएंगा प्रस्ताव

बता दें कि इस स्कमी के पहले चरण में 8,288 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। यह भूखंड यीडा सिटी के सबसे पुराने आवासीय सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में विकसित किए जाएंगे, जहां जमीन का चिन्हांकन पहले ही पूरा हो चुका है। कुल मिलाकर योजना के तहत लगभग 20,000 भूखंडों के आवंटन का लक्ष्य है, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा। स्कीम में सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न श्रेणियों को आरक्षण दिया जाएगा।

Yamuna Authority Plot Scheme
पात्रता शर्तें सख्त, यूपी के निवासी ही कर सकेंगे आवेदन

इस स्कीम में आवेदन करने के लिए कुछ विशेष पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदक की वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। सबसे अहम यह है कि आवंटन प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से होगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

 

यह भी पढ़ें: G 7 में मुलाकात नही होने के बाद पीएम मोदी ने ट्रंप को फोन कर क्या कहा, पढिए और जानिए

यहां से शेयर करें