Ghaziabad News:नवरात्रि पर माहौल बिगाड़ने का कोशिश
1 min read

Ghaziabad News:नवरात्रि पर माहौल बिगाड़ने का कोशिश

Ghaziabad News (मसूरी)। नवरात्र के बीच बुधवार को माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई शरारती तत्वों ने एक मंदिर में घुसकर मूर्तियां खंडित कर दीं। मूर्तियों के ऊपर तेजाब के छींटे मिले हैं। इतना ही नहीं, देवी की एक मूर्ति और धार्मिक पुस्तकें चुराकर ले गए। इस घटना से हिन्दू संगठनों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

मंदिर से चुराई देवी की मूर्ति, बाकी मूर्तियों पर मिले तेजाब के छींटे
यह घटनाक्रम मसूरी थाना क्षेत्र में गार्डन एन्क्लेव पुलिस चौकी के पीछे लाल सड़क स्थित शिव मंदिर का है। यहां पर अवंतिका-द्वितीय निवासी सुधीर त्रिवेदी पुजारी हैं और यही मंदिर की देखरेख भी करते हैं।
सुधीर त्रिवेदी ने बताया कि मंगलवार रात वे मंदिर को ठीक से बंद करके गए थे। बुधवार सुबह 5 बजे आए तो मंदिर में सबकुछ अस्त-व्यस्त पड़ा था। दो फीट ऊंची पीतल धातु की देवी मूर्ति सहित इनवर्टर-बैटरा, शिवपुराण, श्रीमद भागवत गीता और रामचरित मानस जैसी धार्मिक पुस्तकें गायब मिलीं।

यह भी पढ़े:Scrap Policy:जरा चेक करें, एक दिन बाद आपकी गाड़ी कबाड़ा ना हो जाए

पुजारी ने बताया कि हनुमान मूर्ति का हाथ टूटा हुआ था। उनके वस्त्र भी किसी ने उतारकर जमीन पर फेंके हुए थे। इसके अलावा अन्य मूर्तियों पर तेजाब के छींटे डालकर उन्हें खंडित किया गया था।
एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र स्थित शिव मंदिर में एक चोरी की सूचना मिली। यहां से देवी की पीतल की मूर्ति, इनवर्टर और बैटरी चोरी हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उससे इनवर्टर-बैटरी रिकवर कर ली गई है। मूर्ति को भी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यहां से शेयर करें