Firecracker Explosion: अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार महिलाओं की मौत

Firecracker Explosion:

Firecracker Explosion: अमरोहा: उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के रजबपुर क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से फैक्ट्री की छत उड़ गई और एक किशोर समेत 11 मजदूर महिलाएं झुलस कर मलबे के नीचे दब गईं। इनमें से चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि किशोर समेत नौ गंभीर रूप से घायल हो गए।

Firecracker Explosion:

आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां नाज़ुक हालत के चलते महिलाएं एवं किशोर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि थाना रजबपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अतरासी में कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के 1248/02 भण्डा पट्टी निवासी सैफुर्रहमान द्वारा एक लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही है। आज़ दोपहर लगभग बारह बजे पटाखा फैक्ट्री में अचानक भीषण विस्फोट होने से फैक्ट्री की छत उड़ गई। फैक्ट्री में दिहाड़ी मज़दूर किशोर,विशाल , पूजा पुत्री अमित , पूजा पुत्री गिरीश चंद्र (27), मोना(26), सोनिया (37) , पूजा पत्नी राजेश (32) , रुमा, प्रवेश , सलोनी , इंद्रवती , रुकसाना , शहनाज़ बुरी तरह झुलस गए। तमाम मजदूर फैक्ट्री के मलबे के नीचे दब गए। जिनमें से दानवीर की पत्नी रुमा (27) , श्रीमती प्रवेश, रुकसाना तथा श्रीमती शहनाज़ समेत चार महिलाओं की मौके पर मौत हो गई।

मौके पर एंबुलेंस एवं पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया था। मलबे में दबी महिलाओं एवं बाल मजदूर को घायलावस्था में बाहर निकाल कर तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया। जिलाधिकारी और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं ।

Firecracker Explosion:

UP News: मुख्यमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला: लाभार्थी के खाते से निकाले गए 80 हजार रुपये

यहां से शेयर करें