यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर दिखा योगी फेक्टर, सीसामऊ से नसीम जीतीं, घोषणा का इंतजार

UP News:

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आने लगे है। नतीजों में योगी फेक्टर नजर आने लगा है। वैसे से उपचुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बना था। दोनों ही दलों ने इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, जहां सपा लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी जीत का दावा कर रही है। दूसरी ओर बीजेपी को मिली हार का बदला लेने के लिए खुद सीएम योगी ने कमान संभाली थी। फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने 2100 वोटों से लीड बनाई है। अब तक बीजेपी को 20 हजार 61 वोट मिले हैं, वहीं सपा के मुस्तफा सिद्दीकी को 17 हजार 887 वोट मिल चुके हैं।

करहल में सपा ने 20 हजार वोटों की लीड बनाई है। यहां सपा प्रत्याशी तेज प्रताप को 52 हजार वोट मिल चुके हैं, वहीं बीजेपी कैंडिडेट अनुजेश प्रताप सिंह को 31 हजार वोट ही मिले हैं।

वही सीसामऊ सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने पहले 24,880 वोटों की लीड बना ली है। बीजेपी के सुरेश अवस्थी दूसरे और बीएसपी के वीरेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर थे। अब खबरे आने लगी है कि नसीम जीत गई है। लेकिन अधिकारिक जीत की घोषण होना बाकी है। मझवां सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्या पांच हजार वोटों से आगे चल रही हैं। सपा की ज्योति बिंद दूसरे और बीएसपी के दीपक तिवारी तीसरे नंबर पर हैं।

 

यह भी पढ़े : Noida: देखते रह गए लोग, महामाया फ्लाईओवर के नीचे घू धू कर जली गाड़ी

यहां से शेयर करें