Noida: Scetor 44 महामाया फ्लाईओवर के नीचे आज अह दोपहर करीब 2रू00 बजे एक गाडी धू धू कर जल गई। यहाँ लोग खड़े हुए लोग वीडियो बनाते रहे फोटो खींचते रहें। तुरंत में फायर सर्विस विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुँच गई। फ़िलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है।