Delhi News: बच्ची की जान बचाने के लिए पिता बन गया झपटमार

Delhi News: उत्तरी-पश्चिमी जिले की सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक लैपटॉप, एक कैमरा, दो मोबाइल फोन, पांच एटीएम कार्ड, दो चार्जर और 4,500 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में चैंकाने वाली बात सामने आयी है। आरोपी अपनी बेटी की जान बचाने के लिए झपटमार बना। आरोपी की पहचान ई-ब्लॉक, शकूरपुर निवासी मनोज चैहान के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी से सेंधमारी के दो मामलों का खुलासा हुआ है।
उत्तरी पश्चिमी जिला के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि 21 मई को इलाके में चोरी की शिकायत मिली। शिकायतकर्ता गुलाबी बाग के संजय नगर निवासी मनीष कांगड़ा ने बताया कि पीतमपुरा इलाके में स्थित एक निजी कंपनी में वह बतौर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। वह शाम के समय करीब 7 बजे कार्यालय बंद कर घर आ गए थे। अगली सुबह वह करीब 9 बजे कार्यालय पहुंचे। उन्होंने देखा कि उसके कार्यालय का पिछला दरवाजा टूटा हुआ है। कार्यालय से कीमती सामान गायब है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद सेंधमारी का मामला दर्ज कर लिया।पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने रविवार को शकूरपुर इलाके में दबिश देकर मनोज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लाखों रुपये के कीमती सामान बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने एक और सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।

बेटी के कैंसर के इलाज के नहीं थे पैसे
आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश, जिला चंदौली का रहने वाला है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी बेटी कैंसर से पीड़ित है। इलाज का खर्च उठाने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं। बेटी की जान बचाने के लिए उसने यूपी से दिल्ली आकर सेंधमारी करने लगा।

 

यह भी पढ़ें: Noida News: अब आवासीय एरिया में कमर्शियल ऐक्टिविटी करना होगा महंगा, प्राधिकरण ने बनाया नया प्रस्ताव

यहां से शेयर करें