meerut news चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार मलिक समेत अनेक शिक्षक व शोधार्थी मौजूद रहे।
शिक्षकों ने विद्यार्थियों को अनुशासन, नेतृत्व और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ भविष्य की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा दी। प्रो. नीरज पंवार ने छात्रों को विभाग का ‘ब्रांड एम्बेसडर’ बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन अंशिका शर्मा और मिसबा शाद ने किया। छात्रों द्वारा गेम्स, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और संवादात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। मिस्टर व मिस फेयरवेल के रूप में शोभित सिंह और आंचल खरे को सम्मानित किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में शोधार्थी पवन कुमार व फिजिक्स संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समारोह का समापन राष्ट्रगान और सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए हुआ।
भौतिक विज्ञान विभाग में विदाई समारोह संपन्न
